पश्च पाशन की परिभाषा क्या है पश्च पाशन किसे कहते हैं | back looping definition in hindi ?

प्रश्न : पश्च पाशन को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : पश्च पाशन (back looping) की परिभाषा निम्नलिखित है –

किसी निम्नस्तरीय रचना में उच्चस्तरीय रचना का अंग रूप में समावेश श्वह व्यक्ति जो मुझसे मिलने आया था, बिना मिले चला गया। वाक्य में निम्नस्तरीय रचना (अर्थात् संज्ञा पदबंध) ‘वह व्यक्ति….‘ में एक अपेक्षाकृत उच्चस्तरीय रचना (संबंधवाचक उपवाक्य) अंग रूप में समाविष्ट है ।

question : define the term back looping in hindi ?

answer : ऊपर पश्च पाशन की अर्थात back looping in hindi की परिभाषा देखिये –