निश्चायक(ता) की परिभाषा क्या है निश्चायक(ता) किसे कहते हैं | definite (ness) definition in hindi ?
प्रश्न : निश्चायक(ता) को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : निश्चायक(ता) (definite (ness)) की परिभाषा निम्नलिखित है –
व्याकरण तथा अर्थविज्ञान में निश्चित ‘तत्व‘ का बोधक शब्द जो अनिश्चयवाचक का विलोम है। अंग्रेजी में ‘निश्चायकता‘ निश्चयात्मक निर्धारकों, विशेषतः निश्चयात्मक उपपद द्वारा चिहनित होती है। हिंदी में संकेतवाचक सर्वनाम यह कार्य कर सकते हैं । ऐसे निश्चायक संज्ञा पदबंध जिनका अर्थ ‘नाम‘ व पदबंध में निहित विवरण से ग्राह्य हो (जैसे – ‘भारत के प्रथम राष्ट्रपति‘) को भाषा-दर्शन में निश्चायक तत्व कहते हैं।
question : define the term definite (ness) in hindi ?
answer : ऊपर निश्चायक(ता) की अर्थात definite (ness) in hindi की परिभाषा देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.