निर्धारक की परिभाषा क्या है determiner in hindi definition meaning निर्धारक किसे कहते हैं ?

प्रश्न : निर्धारक को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : हिंदी में निर्धारक (determiner) की परिभाषा निम्नलिखित है –

कुछ भाषाओं में संज्ञा की निश्चितता और अनिश्चितता का संकेत देने के लिए प्रयुक्त निर्धारक। जैसे – अंग्रेजी में संज्ञा से पूर्व प्रयुक्त श्ंश्, श्जीमश् उपपद।
इनके अतिरिक्त कुछ अन्य विशेषक भी कुछ संदर्भो में निर्धारक का कार्य करते हैं । जैसे – श्जींज इवलश्, श्जीपे उंदश्, श्ीपे ंिजीमतश् आदि। हिंदी में श्ंश्, श्जीमश् के समानधर्मा रूप नहीं मिलते। लेकिन आवश्यक संदर्भो में ‘यह‘, ‘वह‘ ‘उसका‘ आदि का प्रयोग कर संज्ञा को निर्धारित किया जा सकता है । जैसे –
1. वह लड़का जो . . . . ।
2. यह आदमी जो . . . . ।
प्रजनक व्याकरण के कुछ सिद्धांतों में ‘निर्धारक‘ और संज्ञा के योग को ‘निर्धारक पदबंध‘ कहा जाता है । जैसे – श्जीम इवलश्.

question : what is determiner in hindi define the term ?

answer : determiner की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात निर्धारक की परिभाषा ऊपर देखिये –