निर्देश की परिभाषा क्या है directive in hindi definition meaning निर्देश किसे कहते हैं ?

प्रश्न : निर्देश को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : हिंदी में निर्देश (directive) की परिभाषा निम्नलिखित है –

वाक्-व्यापार सिद्धांत में निर्देश का तात्पर्य ऐसी उक्ति से है जिसका मंतव्य किसी दूसरे व्यक्ति से वक्ता के निर्देशानुसार कार्य करवाना होता है। यह निर्देश किसी भी भाषायी उक्ति से संपन्न किया जा सकता है। जैसे – व्याकरणिक विधान द्वारा (आज्ञा – ‘पानी लाओ‘), उपयुक्त अर्थसूचक द्वारा (जैसे – ‘कृपया‘) तथा अनुनयसूचक अनुतान द्वारा।

question : what is directive in hindi define the term ?

answer : directive की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात निर्देश की परिभाषा ऊपर देखिये –