प्रश्न : निम्न वक्तव्यों पर विचार कीजिएः
कथन (A)‘ 19वीं सदी के सामाजिक धार्मिक आन्दोलनों के कारण भारत का आधुनिकीकरण हुआ।
कारण (R): सामाजिक धार्मिक आन्दोलनों के मूल में बुद्धिवाद, वैज्ञानिक दृष्टिकोण तथा अन्य ऐसे विचार थे जो आधुनिकता के आधार माने जाते हैं।
निम्न कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
प्रश्न के विकल्प निम्नलिखित है –
(अ) R सही है, किन्तु (A) गलत है
(ब) A सही है, किन्तु ( R ) गलत है
(स) A व ( R ) दोनों सही हैं, किन्तु ( A की सही व्याख्या ( R ) नहीं करता
(द) A व ( R ) दोनों सही हैं, और ( A की सही व्याख्या ( R ) है
हल : इन चारों विकल्पों में से सही उत्तर (द) A व ( R ) दोनों सही हैं, और ( A की सही व्याख्या ( R ) है”” हैं |
उत्तर देने का सही तरीका : सभी ऑप्शन
(अ) R सही है, किन्तु (A) गलत है
(ब) A सही है, किन्तु ( R ) गलत है
(स) A व ( R ) दोनों सही हैं, किन्तु ( A की सही व्याख्या ( R ) नहीं करता
(द) A व ( R ) दोनों सही हैं, और ( A की सही व्याख्या ( R ) है
को ध्यान से पढ़कर सही उत्तर “(द) A व ( R ) दोनों सही हैं, और ( A की सही व्याख्या ( R ) है” पर उत्तर दे |