नपुंसक लिंग की परिभाषा क्या है neuter gender in hindi definition meaning नपुंसक लिंग किसे कहते हैं ?
प्रश्न : नपुंसक लिंग को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : हिंदी में नपुंसक लिंग (neuter gender) की परिभाषा निम्नलिखित है –
पारंपरिक व्याकरण में अचेतन वस्तु, भाववाचक और समुदायवाचक संज्ञा का लिंग । परंतु यह परिभाषा सार्वभौमिक नहीं है क्योंकि कुछ भाषाओं (जैसे हिंदी) में केवल पुल्लिंग व स्त्रीलिंग का प्रावधान है । व्याकरणिक लिंग व जैविक लिंग संबंध नित्य नहीं है । जिन वस्तुओं का जैविक लिंग नहीं होता उनके सूचक शब्दों का व्याकरणिक लिंग होता है । जैसे – हिंदी में मेज(स्त्रीलिंग), जहाज(पुल्लिंग) ।
question : what is neuter gender in hindi define the term ?
answer : neuter gender की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात नपुंसक लिंग की परिभाषा ऊपर देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.