द्विआधारी अभिलक्षण,द्विचर अभिलक्षण की परिभाषा क्या है द्विआधारी अभिलक्षण,द्विचर अभिलक्षण किसे कहते हैं | binary feature definition in hindi ?
प्रश्न : द्विआधारी अभिलक्षण,द्विचर अभिलक्षण को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : द्विआधारी अभिलक्षण,द्विचर अभिलक्षण (binary feature) की परिभाषा निम्नलिखित है –
भाषायी इकाइयों की दो अन्योन्य व्यावर्तक संभावनाओं को निर्देश करने वाला गुण-धर्म। जैसे – स्वनिमविज्ञान में घोषतंत्री-कंपन की उपस्थिति या अनुपस्थिति। द्विआधारी अभिलक्षण स्वनिमविज्ञान में व्यावर्तक अभिलक्षण सिद्धांतों का प्रमुख नियम है, जिसमें विरोध पारंपरिक रूप से बड़े कोष्ठकों में $/- देकर चिह्नित किया जाता है। जैसे – स्वन के ख़्घोष, अथवा ख्- घोष, अभिलक्षण। ये द्विआधारी अभिलक्षण प्रजनक व्याकरण के अंतर्गत कोशगत मदों के व्याकरणिक तथा आर्थी विश्लेषणों में भी स्थापित होते हैं । जैसे – संज्ञाओं में ख़्सामान्य,, ख्-सामान्य, सरीखे गुणधर्म ।
इस गुणधर्म को विकल्प के रूप में विचर संबंध (इपदंतल तमसंजपवद) भी कहते हैं । यह संकल्पना सूचना-सिद्धांत के नियमों से भी संबंधित है।
(दे० प्दवितउंजपवद जीमवतल सूचना सिद्धांत)
question : define the term binary feature in hindi ?
answer : ऊपर द्विआधारी अभिलक्षण,द्विचर अभिलक्षण की अर्थात binary feature in hindi की परिभाषा देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.