दिक्मान , दिक्कोण की परिभाषा क्या है दिक्मान , दिक्कोण किसे कहते हैं | bearing in hindi definition meaning ?

प्रश्न : गणित में “दिक्मान , दिक्कोण” को शोर्ट में समझाइये ?

उत्तर : दिक्मान , दिक्कोण (bearing) की परिभाषा निम्नलिखित है –

किसी स्थान से देखने पर किसी वस्तु अथवा बिंदु की आपेक्षिक क्षैतिज दिशा | इसे प्राय: उत्तर दिशा से दक्षिणावर्त अभिदिशा से 0 डिग्री से 360 डिग्री तक मापा जाता है | कभी कभी किसी मुख्य दिशा से अगली मुख्य दिशा तक की अभिदिशा में 0 से 90 डिग्री तक के माप के रूप में भी इसको व्यक्त करते हैं | जैसे पूर्व 60 डिग्री दक्षिण आदि |

question : what is bearing in hindi (दिक्मान , दिक्कोण हिंदी में) define in brief ?

answer : दिक्मान , दिक्कोण का उत्तर ऊपर देखें |