तुल्य N.P. लोप की परिभाषा क्या है equi – N-P- deletion in hindi definition meaning तुल्य N.P. लोप किसे कहते हैं ?

प्रश्न : तुल्य N.P. लोप को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : हिंदी में तुल्य N.P. लोप (equi – N-P- deletion) की परिभाषा निम्नलिखित है –

रचनांतरण व्याकरण का एक अनिवार्य नियम। इसमें मुख्य उपवाक्य के किसी संज्ञा पदबंध से एकात्मक संबंध वाले पूरक उपवाक्य में से किसी संज्ञा पदबंध का लोप हो । जैसे – ‘रामं नाटक देखना चाहता है‘
राम चाहता है – मु० उपवाक्य
नाटक देखना – पू॰उप०
मुख्य उपवाक्य का कर्ता ‘राम‘ पूरक उपवाक्य के कर्ता ‘राम‘ से एकात्मक है इसलिए पू-उप० में उसका लोप हो जाता है।
परवर्ती अधिकार – अनुबंधन व्याकरण में ऐसे तथ्यों को नियंत्रण सिद्धांत के अंतर्गत ले लिया गया है।
(दे० बवदजतवस जीमवतल नियंत्रण सिद्धांत)

question : what is equi – N-P- deletion in hindi define the term ?

answer : equi – N-P- deletion की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात तुल्य N.P. लोप की परिभाषा ऊपर देखिये –