तुलना-कोटि, तर -तम भाव की परिभाषा क्या है तुलना-कोटि, तर -तम भाव किसे कहते हैं | degree of comparison definition in hindi ?

प्रश्न : तुलना-कोटि, तर -तम भाव को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : तुलना-कोटि, तर -तम भाव (degree of comparison) की परिभाषा निम्नलिखित है –

हिंदी में दो या अधिक सत्वों की (विशेषणों में व्यक्त) परस्पर तुलनात्मक समग्रता का बोध कराने वाली व्याकरणिक कोटि। इसकी सामान्यतः तीन कोटियाँ मानी जाती हैं। कुछ भाषाओं में सामान्यतः एक शब्द आधार होता है और तुलना की दो कोटियाँ होती हैं-
तुलनात्मक = – तर = अधिकतर (=से अधिक)
अतिशय = – तम = अधिकतम (सबसे अधिक)

अधिक ेूममज, अधिकतर ेूममजमत, अधिकतम ेूममजमेज

question : define the term degree of comparison in hindi ?

answer : ऊपर तुलना-कोटि, तर -तम भाव की अर्थात degree of comparison in hindi की परिभाषा देखिये –