तीव्रक की परिभाषा क्या है intensifier in hindi definition meaning तीव्रक किसे कहते हैं ?
प्रश्न : तीव्रक को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : हिंदी में तीव्रक (intensifier) की परिभाषा निम्नलिखित है –
शब्दों के व्याकरण-आधारित वर्गीकरण में क्रिया-विशेषण का वह वर्ग जो वाक्य के अन्य घटकों के अर्थ के प्रभाव को तीव्र या मंद करता है । जैसे –
वह धीरे-धीरे चलता है।
गोपाल सूखपूर्वक रह रहा है ।
इसकी तुलना में दो क्रियाओं के योग से बनी संयुक्त-क्रिया में मुख्य क्रिया के अतिरिक्त दूसरी क्रिया अर्थको विकसित, सीमित या रंजित करती है । इस क्रिया को रंजक क्रिया कहते हैं । जैसे – भाग जाना, फेंक देना, खा लेना, काँप उठना ।
question : what is intensifier in hindi define the term ?
answer : intensifier की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात तीव्रक की परिभाषा ऊपर देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.