तारा मंडल की परिभाषा क्या है constellation in hindi definition meaning तारा मंडल किसे कहते हैं ?

प्रश्न : तारा मंडल को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : तारा मंडल (constellation) की परिभाषा निम्नलिखित है –

खगोल में तारों के उन 88 विन्यासों में कोई एक विन्यास जिनको प्राचीन खगोलज्ञों ने कुछ स्वेच्छ नाम दिए है तथा जो आकाश में एक समूह के रूप दिखाई देते है | प्रत्येक समूह के अंतर्गत क्षेत्र के अर्थ में भी इस इस शब्द का प्रयोग होता है | तारा मंडलों के नामकरण किसी वस्तु अथवा जीव के आकृति साम्य पर आधारित है अथवा किसी पौराणिक कथा पर |

question : what is constellation in hindi , please define constellation ?

answer : कृपया ऊपर तारा मंडल की परिभाषा देखें –