तारांक (तारांकित), ताराचिह्न की परिभाषा क्या है तारांक (तारांकित), ताराचिह्न किसे कहते हैं | asterisk (ed) definition in hindi ?
प्रश्न : तारांक (तारांकित), ताराचिह्न को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : तारांक (तारांकित), ताराचिह्न (asterisk (ed)) की परिभाषा निम्नलिखित है –
भाषा या प्रयोग की किसी विशिष्टता का निर्देश करने के लिए लगाया जाने वाला तारे की आकृति का चिह्न, जैसे –
1. ’सीता को फिल्मी गाने अच्छी लगती है।
2. ’गोपाल ने चार किताबें लाईं।
उपर्युक्त वाक्यों में लगा तारांक) ‘अव्याकरणिकता‘ और ‘अस्वीकार्यता‘ का द्योतक है।
1. एक्स बार (एक्स-रेखिका) वाक्य के अंतर्गत कोटिगत नियमों में ग्च्’ (एक्स प तारांक) पदों की अनिश्चित संख्या का द्योतन करता है
ऐतिहासिक भाषाविज्ञान में तारांक आद्य या पुनर्रचित रूपों का संकेत करता है।
question : define the term asterisk (ed) in hindi ?
answer : ऊपर तारांक (तारांकित), ताराचिह्न की अर्थात asterisk (ed) in hindi की परिभाषा देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.