तात्कालिक रचना की परिभाषा क्या है nonce formation in hindi definition meaning तात्कालिक रचना किसे कहते हैं ?
प्रश्न : तात्कालिक रचना को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : हिंदी में तात्कालिक रचना (nonce formation) की परिभाषा निम्नलिखित है –
ऐसा भाषायी रूप जिसे वक्ता किसी अवसर पर जाने-अनजाने बना लेता है। ऐसी रचना बनाने के कई कारण हो सकते हैं । जैसे – वक्ता को उपयुक्त शब्द स्मरण नहीं आता अथवा किसी स्थिति में तात्कालिक शब्द नहीं मिलता । ऐसी तात्कालिक रचना कई बार लोक में प्रसारित हो जाती है और फिर वह तात्कालिक नहीं रह जाती । जैसे महात्मा गाँधी द्वारा प्रयुक्त शब्द ‘सत्याग्रह‘ अब तात्कालिक शब्द नहीं रहा।
question : what is nonce formation in hindi define the term ?
answer : nonce formation की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात तात्कालिक रचना की परिभाषा ऊपर देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.