खोज प्रक्रिया की परिभाषा क्या है discovery procedure in hindi definition meaning खोज प्रक्रिया किसे कहते हैं ?

प्रश्न : खोज प्रक्रिया को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : हिंदी में खोज प्रक्रिया (discovery procedure) की परिभाषा निम्नलिखित है –

भाषा-विश्लेषण की एक पद्धति जिसके अंतर्गत भाषा के नमूनों पर किसी निश्चित तकनीक-विधान का अनुप्रयोग करके स्वतः ही भाषा का सही व्याकरणिक विश्लेषण प्राप्त किया जा सके । इस पद्धति का विकास ब्लूमफील्ड तथा उनके अनुयायियों ने किया। बाद में प्रजनक व्याकरण ने इस पद्धति का विरोध करते हुए कहा कि इससे भाषा का स्वतः सही विश्लेषण संभव नहीं है।

question : what is discovery procedure in hindi define the term ?

answer : discovery procedure की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात खोज प्रक्रिया की परिभाषा ऊपर देखिये –