कोशगत संज्ञा पदबंध की परिभाषा क्या है lexical noun phrase in hindi definition meaning कोशगत संज्ञा पदबंध किसे कहते हैं ?
प्रश्न : कोशगत संज्ञा पदबंध को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : हिंदी में कोशगत संज्ञा पदबंध (lexical noun phrase) की परिभाषा निम्नलिखित है –
प्रजनक व्याकरण में अन्वादेशिक व सार्वनामिक पदबंधों से भिन्न वह संज्ञा पदबंध जिसका केंद्र संभावित रूप से पूर्णतः एक निर्देशी कोशीय इकाई हो । जैसे – ‘वह प्रतिभाशाली बालक‘।
अनुबंधन सिद्धांत के अनुसार संज्ञा पदबंध के दो अभिलक्षण हैं। पहला-ऐसा स्वतंत्र संज्ञा पदबंध जो वाक्य में किसी भी व्याकरणिक स्थान से बद्ध नहीं होता तथा दूसरा- ऐसा सं.प. जिसका संबंध-निर्देश दूसरे संज्ञा पदबंधों से स्वतंत्र होता है।
question : what is lexical noun phrase in hindi define the term ?
answer : lexical noun phrase की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात कोशगत संज्ञा पदबंध की परिभाषा ऊपर देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.