कोरिऑलिस बल की परिभाषा क्या है coriolis force in hindi definition meaning कोरिऑलिस बल किसे कहते हैं ?

प्रश्न : कोरिऑलिस बल को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : कोरिऑलिस बल (coriolis force) की परिभाषा निम्नलिखित है –

पार्थिव कणों पर लगा हुआ वह बल जो पृथ्वी द्वारा अपने अक्ष के प्रति घूर्णन करते रहने के कारण उत्पन्न होता है | इसका परिमाण c= 2vwsinΘ है , जहाँ c2 कोरिओलिस बल है और यह सदैव वायु की दिशा के लम्बवत कार्य करता है , w पृथ्वी के घूर्णन का कोणीय वेग (7.29 x 10^-5 रेडियन / सेकंड) है , V वायु कणों की पृथ्वी के सापेक्ष गति है एवं Θ गणना किये गए स्थान का अक्षांश है |

question : what is coriolis force in hindi , please define coriolis force ?

answer : कृपया ऊपर कोरिऑलिस बल की परिभाषा देखें –