कोण की परिभाषा क्या है कोण किसे कहते हैं | angle definition in hindi in mathematics ?
परिभाषा :
कोण (angle) : 1. दो सरल रेखाओं की एक दुसरे के सापेक्ष नति |
2. एक ही बिंदु से जाने वाली दो रेखाओं अथवा एक ही रेखा से होकर जाने वाले दो पृष्ठों से बनी हुई आकृति |
3. (a) दो प्रतिच्छेदी रेखाओं में से किसी एक को जिस मात्रा में घुमाने पर वह दूसरी रेखा के साथ संपाती हो जाए , उस घुमाव का माप |
(b) दो प्रतिच्छेदी असमांतर रेखाओं , दो प्रतिच्छेदी समतलों अथवा दो प्रतिच्छेदी वक्रों के अपसरण का माप कोण कहलाता है |
4. एक समुच्चय जिसके सदस्य एक बिंदु P तथा P से निकलने वाली दो अर्ध रेखाएं होती है | (कभी कभी यह अपेक्षित होता है कि ये दोनों उर्ध रेखाएं एक रेखा पर स्थित न हो ) |
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.