कारक की परिभाषा क्या है कारक किसे कहते हैं | case definition in hindi ?
प्रश्न : कारक को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : कारक (case) की परिभाषा निम्नलिखित है –
वाक्य के अंतर्गत संज्ञा/सर्वनाम/संज्ञा पदबंधों के क्रिया के साथ आर्थी संबंधों का निर्देश करने वाली व्याकरणिक कोटि। जैसे – संस्कृत व्याकरण के छह कारक कर्ता, कर्म, करण, संप्रदान, अपादान और अधिकरण। पाश्चात्य व्याकरण में कारकों की संख्या के बारे में मतभेद है तथा कुछ व्याकरणिक सिद्धांतोंय जैसे – फिलमोर के ‘केस ग्रामर‘ में विभक्तिको कारक कहा गया है । चॉम्सकी के अधिकार
और अनुबंधन व्याकरण में कर्ता, कर्म और संबंध (केवल तीन कारक) मान्य हैं ।
पाणिनि-व्याकरण विभक्ति और कारक में स्पष्ट भेद करता है और संबंध को कारक नहीं मानता।
question : define the term case in hindi ?
answer : ऊपर कारक की अर्थात case in hindi की परिभाषा देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.