कर्तृकारक, कर्ता की परिभाषा क्या है nominative (case) in hindi definition meaning कर्तृकारक, कर्ता किसे कहते हैं ?
प्रश्न : कर्तृकारक, कर्ता को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : हिंदी में कर्तृकारक, कर्ता (nominative (case)) की परिभाषा निम्नलिखित है –
विभक्तियों से व्याकरणिक संबंध व्यक्त करने वाली भाषाओं में संज्ञा पदबंध का वह रूप जो किसी क्रिया का कर्ता/उद्देश्य हो। संज्ञाओं की विभक्ति-रूपावली में यह प्रायः प्रथम रूप होता है (संस्कृत में ‘प्रथमा विभक्ति‘ तथा ‘कर्ता कारक‘)।
प्रजनक व्याकरण, अधिकार-अनुबंधन व्याकरण आदि में यह परिमित उपवाक्य के उद्देश्य के कारक ही संज्ञा है ।
question : what is nominative (case) in hindi define the term ?
answer : nominative (case) की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात कर्तृकारक, कर्ता की परिभाषा ऊपर देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.