उद्बोधक वृत्ति की परिभाषा क्या है उद्बोधक वृत्ति किसे कहते हैं | cohorative mood definition in hindi ?

प्रश्न : उद्बोधक वृत्ति को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : उद्बोधक वृत्ति (cohorative mood) की परिभाषा निम्नलिखित है –

उक्ति-वाक्य की प्रबोधन, प्रोत्साहन, सुझाव आदि की वृत्ति। कुछ भाषाओं में इस वृत्ति के क्रिया-पदबंध में पृथक् सूचक होते हैं। इस वृत्ति के वाक्य आज्ञार्थक अथवा संभावनार्थक होते हैं । यथा –
1. तुम्हें आज ही यह काम समाप्त करना है।
2. इसी तरह काम करते रहो।

question : define the term cohorative mood in hindi ?

answer : ऊपर उद्बोधक वृत्ति की अर्थात cohorative mood in hindi की परिभाषा देखिये –