उच्चतम समादेश की परिभाषा क्या है M – command (Mximal Command) in hindi definition meaning उच्चतम समादेश किसे कहते हैं ?
प्रश्न : उच्चतम समादेश को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : हिंदी में उच्चतम समादेश (M – command (Mximal Command)) की परिभाषा निम्नलिखित है –
प्रजनक व्याकरण के अनुसार वह घटक जो सर्वप्रथम प्रक्षेपण में घटक ‘क‘ और घटक ‘ख‘ दोनों को शासित करे । किंतु ‘क‘ और ‘ख‘ घटक एक दूसरे को शासित न करें । उदाहरण के लिए, वाक्य ‘वह लड़का, जो बैठा है‘ –
वा०प०
सं. प.
निर्धारक संज्ञा क्रि० पद
वह लड़का बैठा है
उपर्युक्त वृक्ष-आरेख में ‘लड़का‘ ‘वह‘ के लिए उच्चतम समादेश है ।
question : what is M – command (Mximal Command) in hindi define the term ?
answer : M – command (Mximal Command) की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात उच्चतम समादेश की परिभाषा ऊपर देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.