इच्छार्थक, सन्नत की परिभाषा क्या है desiderative in hindi definition meaning इच्छार्थक, सन्नत किसे कहते हैं ?

प्रश्न : इच्छार्थक, सन्नत को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : हिंदी में इच्छार्थक, सन्नत (desiderative) की परिभाषा निम्नलिखित है –

अर्थ के आधार पर वर्गीकृत वाक्यों का प्रकार जो वक्ता की इच्छा या आकांक्षा व्यक्त करता है। जैसे –
1. काश ! मैं आपके घर जा सकता।
2. भगवान आपका भला करे।
(मैं चाहता हूँ कि) आप कल मेरे घर आएं।

question : what is desiderative in hindi define the term ?

answer : desiderative की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात इच्छार्थक, सन्नत की परिभाषा ऊपर देखिये –