आश्रित उपवाक्य की परिभाषा क्या है आश्रित उपवाक्य किसे कहते हैं | dependent (clause) definition in hindi ?

प्रश्न : आश्रित उपवाक्य को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : आश्रित उपवाक्य (dependent (clause)) की परिभाषा निम्नलिखित है –

अर्थ या व्याकरणिक संबंधों की पूर्णता के लिए स्वतंत्र उपवाक्य पर आश्रित उपवाक्य। ‘‘मैं चाहता हूँ कि मैं आज ही लौट जाऊ‘‘ वाक्य में ‘कि मैं आज ही लौट जाऊं‘ उपवाक्य प्रथम उपवाक्य (मुख्य उपवाक्य) ‘मैं चाहता हूँ‘ पर आश्रित होने के कारण आश्रित उपवाक्य कहलाएगा।

question : define the term dependent (clause) in hindi ?

answer : ऊपर आश्रित उपवाक्य की अर्थात dependent (clause) in hindi की परिभाषा देखिये –