आपूरक की परिभाषा क्या है filler in hindi definition meaning आपूरक किसे कहते हैं ?
प्रश्न : आपूरक को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : हिंदी में आपूरक (filler) की परिभाषा निम्नलिखित है –
वाक्य-संरचना में किसी नियत प्रकार्य-स्थान पर प्रयुक्त हो सकने वाली इकाई । इसका प्रयोग बंधिम-विज्ञान में होता है जहाँ वाक्य को विभिन्न खांचों या प्रकार्य-स्थानों (ेसवजे) में बाँटा जाता है। जैसे – ‘गोपाल फल खाता है‘ वाक्य में ‘गोपाल‘ के स्थान पर ‘लड़का‘, ‘मोहन‘ आदि संज्ञाएं आपूरक हैं।
question : what is filler in hindi define the term ?
answer : filler की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात आपूरक की परिभाषा ऊपर देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.