आधार घटक की परिभाषा क्या है आधार घटक किसे कहते हैं | base component definition in hindi ?

प्रश्न : आधार घटक को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : आधार घटक (base component) की परिभाषा निम्नलिखित है –

प्रजनक व्याकरण में वाक्यात्मक घटक के दो अंग होते हैं: – आधार घटक (इंेम बवउचवदमदज) तथा रचनांतरण घटक (जतंदेवितउंजपवद बवउचवदमदज) । चॉम्सकी की ैलदजंबजपब ैजतनबजनतमे (1957) में ‘पदबंध संरचना घटक‘ (च्ीतंेम ैजतनबजनतम ब्वउचवदमदज) पद प्रयुक्त हुआ है। इसमें व्याकरण के पदबंध संरचना नियम हैं। ।ेचमबजे (1965) में ‘कोटिगत घटक‘ (बंजमहवतपबंस बवउचवदमदज) तथा ‘शाब्दी-घटक‘ (समगपबंस बवउचवदमदज) पदों का प्रयोग हुआ है, जिनमें निहित सूचना आंतरिक रचना (कममच ेजतनबजनतम) का प्रतिरूपण करती है। आधारस्थित ‘कोटिगत घटक‘ में वाक्य, सं.प., क्रि.प. आदि कोटियों का वर्णन होता है। ‘शाब्दी घटक‘ में ‘सजीव‘, ‘निर्जीव‘ आदि अभिलक्षण निर्दिष्ट होते हैं। बाद में प्रजनक व्याकरण के नए संस्करणों के साथ ‘आधार घटक‘ की भूमिका में भी परिवर्तन हुए।

question : define the term base component in hindi ?

answer : ऊपर आधार घटक की अर्थात base component in hindi की परिभाषा देखिये –