आदर्शीकरण की परिभाषा क्या है idealisation in hindi definition meaning आदर्शीकरण किसे कहते हैं ?
प्रश्न : आदर्शीकरण को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : हिंदी में आदर्शीकरण (idealisation) की परिभाषा निम्नलिखित है –
भाषा का सामान्य रूप से उपयुक्त विश्लेषण करने के लिए भाषा व्यवहार के डाटा के विचरण को अनेदखा करना । ‘क्षमता‘ का मूलाधार होने के कारण यह संकल्पना प्रजनक व्याकरण की एक मूल मान्यता है । प्रजनक भाषा- विज्ञान एक आदर्श भाषा-समुदाय के एक वक्ता-श्रोता की भाषा का ही विवेचन करता है ।
आदर्शीकरण एक सीमा तक आवश्यक है। परंतु यह विवाद का विषय है कि सूक्ष्म विश्लेषण करते समय किसी-किस तथ्य की अनदेखी की जा सकती है।
question : what is idealisation in hindi define the term ?
answer : idealisation की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात आदर्शीकरण की परिभाषा ऊपर देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.