आज्ञार्थक की परिभाषा क्या है imperative in hindi definition meaning आज्ञार्थक किसे कहते हैं ?
प्रश्न : आज्ञार्थक को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : हिंदी में आज्ञार्थक (imperative) की परिभाषा निम्नलिखित है –
वाक्य-वर्गीकरण का एक प्रकार, जिससे आज्ञा, निवेदन या निर्देश का बोध होता है। जैसे – ‘आइए‘, ‘एक गिलास पानी लाओ‘ वाक्यों में आज्ञार्थकता का भाव सामान्यतः क्रिया-रूपों से प्रकट होता है।
question : what is imperative in hindi define the term ?
answer : imperative की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात आज्ञार्थक की परिभाषा ऊपर देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.