अस्तिवाचक, स्वरूपवाचक की परिभाषा क्या है अस्तिवाचक, स्वरूपवाचक किसे कहते हैं | affirmative definition in hindi ?
प्रश्न : अस्तिवाचक, स्वरूपवाचक को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : अस्तिवाचक, स्वरूपवाचक (affirmative) की परिभाषा निम्नलिखित है –
निषेध-चिह्नरहित वाक्य या उक्ति । अस्तिवाची वाक्य से निश्चयात्मक कथन व्यक्त होता है । जैसे –
1. दूध सफेद होता है।
2. मंजु घर जा रही है।
स्मरण रहे – ‘गोपाल ईमानदार है‘ और ‘सुरेश बेईमान है‘ – दोनों वाक्य अस्तिवाची हैं इसके विपरीत निषेध-चिह्न युक्त वाक्य नास्तिवाचक कहलाते हैं । जैसे – ‘गोपाल ईमानदार नहीं हैं‘।
अस्तिवाची – नास्तिवाची जैसी विलोमार्थक कोटियों की पद्धति को ‘ध्रुवीयता‘ (पोलेरिटी) कहते हैं।
question : define the term affirmative in hindi ?
answer : ऊपर अस्तिवाचक, स्वरूपवाचक की अर्थात affirmative in hindi की परिभाषा देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.