असंतत घटक की परिभाषा क्या है discontinuous constitutent in hindi definition meaning असंतत घटक किसे कहते हैं ?

प्रश्न : असंतत घटक को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : हिंदी में असंतत घटक (discontinuous constitutent) की परिभाषा निम्नलिखित है –

व्याकरणिक घटक या रचना, जो किसी अन्य व्याकरणिक इकाई के अंतर्निवेश द्वारा विखंडित हो। उदाहरणार्थ – हिंदी में निपातों के अंतर्निवेश से संज्ञा तथा क्रियापद बंध विखंडित होते हैं। यथा – ‘इस लड़के ही ने यह काम किया है‘। वाक्य के इस लड़के ने घटक का ही निपात के द्वारा विखंडित किया जा सकता है। इसी प्रकार ‘मैं आ गया‘ वाक्य का ‘आ गया‘ क्रिया-पदबंध भी निपात के अंतर्निवेश द्वारा विखंडित किया जा सकता है। यथा – ‘मैं ही आ गया‘। इस प्रकार ‘इस लड़के ही ने‘ तथा ‘आ ही गया‘ पदबंध असंतत घटक के उदाहरण हैं।

question : what is discontinuous constitutent in hindi define the term ?

answer : discontinuous constitutent की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात असंतत घटक की परिभाषा ऊपर देखिये –