अविकारी की परिभाषा क्या है indeclinable in hindi definition meaning अविकारी किसे कहते हैं ?
प्रश्न : अविकारी को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : हिंदी में अविकारी (indeclinable) की परिभाषा निम्नलिखित है –
व्याकरणिक विश्लेषण में प्रयुक्त शब्द जिसका सदैव एक रूप होता है। इसमें लिंग, वचन, पुरुष, कारक आदि के कारण कोई परिवर्तन या विकार नहीं होता । संस्कृत व्याकरण में इसे ‘अव्यय‘ कहते हैं । जैसे – ‘इधर‘, ‘तुरंत‘ आदि।
इसके विपरीत संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण आदि के रूप में लिंग, वचन, पुरुष, कारक आदि के कारण परिवर्तन या विकार होता है। ऐसे रूप ‘विकारी‘ कहलाते हैं।
question : what is indeclinable in hindi define the term ?
answer : indeclinable की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात अविकारी की परिभाषा ऊपर देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.