अवरोध की परिभाषा क्या है अवरोध किसे कहते हैं | blocking definition in hindi ?
प्रश्न : अवरोध को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : अवरोध (blocking) की परिभाषा निम्नलिखित है –
रचनांतरण व्याकरण में किसी नियम अथवा नियमों के अनुप्रयोग को रोकना। यदि पदबंध-चिह्नक में किसी विशेष गुणधर्म के स्पष्ट होने के कारण कोई रचनांतरण नियम व्युत्पत्ति हेतु प्रयुक्त नहीं होता है तो उसे ‘अवरुद्ध‘ कहा जाता है। जैसे – ‘अढ़ाई‘ शब्द में स्वरमध्य स्थिति में ढ झ ढ़ में परिवर्तित हो जाता हैय जबकि ‘अ‘ रहित ‘ढाई‘ शब्द में वह ज्यों का त्यों बना रहता है।
पाणिनि-व्याकरण में इस संकल्पना के लिए ‘निषेध‘ संज्ञा का प्रयोग किया जाता है।
question : define the term blocking in hindi ?
answer : ऊपर अवरोध की अर्थात blocking in hindi की परिभाषा देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.