अवनामिता की परिभाषा क्या है hyponymy in hindi definition meaning अवनामिता किसे कहते हैं ?
प्रश्न : अवनामिता को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : हिंदी में अवनामिता (hyponymy) की परिभाषा निम्नलिखित है –
शब्दार्थविज्ञान में प्रयुक्त वह पद जो शाब्दिक इकाइयों के आशय-संबंधों को व्यक्त करे । अवनामिता विशिष्ट एवं सामान्य शाब्दिक इकाइयों का द्योतक है (जहाँ पूर्ववर्ती शब्द उत्तरवर्ती शब्द में समाहित होता है) । जैसे – ‘बिल्ली एक जानवर है‘ वाक्य में ‘बिल्ली‘ और जानवर के बीच आर्थी स्तर पर अवनामिता हैय इसमें ‘बिल्ली‘ अतिनाम (ीलचमतदलउ) है और ‘जानवर‘ अवनाम । ‘बिल्ली ‘, ‘चीता‘, ‘शेर‘ आदि सभी शब्द सह-अवनाम (बव-ीलचवदलउे) हैं ।
question : what is hyponymy in hindi define the term ?
answer : hyponymy की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात अवनामिता की परिभाषा ऊपर देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.