अर्धोक्ति की परिभाषा क्या है अर्धोक्ति किसे कहते हैं | anacolution definition in hindi ?

प्रश्न : अर्धोक्ति को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : अर्धोक्ति (anacolution) की परिभाषा निम्नलिखित है –

अलंकारशास्त्र और भाषाविज्ञान में किसी उक्ति के संरचनात्मक रूप से पूर्ण होने से पहले ही व्यवधान उत्पन्न हो जाना और अगली नई उक्ति का प्रारंभ हो जाना । जैसे – ‘आप इसके लिए ———, छोड़िए ——— आप कल आइएगा‘।

question : define the term anacolution in hindi ?

answer : ऊपर अर्धोक्ति की अर्थात anacolution in hindi की परिभाषा देखिये –