अभिलक्षण, लक्षण की परिभाषा क्या है feature in hindi definition meaning अभिलक्षण, लक्षण किसे कहते हैं ?

प्रश्न : अभिलक्षण, लक्षण को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : हिंदी में अभिलक्षण, लक्षण (feature) की परिभाषा निम्नलिखित है –

भाषा का एक विशिष्ट गुण। अभिलक्षणों को भाषा की रचना के अनुसार वर्गीकृत किया गया है। जैसे – स्वनिक, स्वनिमिक, शब्दगत, उपवाक्यात्मक, वाक्यात्मक । इसके अतिरिक्त अभिलक्षणों का प्रकार्य एक इकाई को दूसरे से पृथक् करना है । यथा –
($ सजीव) (-सजीव)
($ घोष) (-घोष)
क्रिया में सकर्मक – अकर्मक/सहभागी अभिलक्षणों के आधार पर इकाइयों के वर्ग बनते हैं।

question : what is feature in hindi define the term ?

answer : feature की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात अभिलक्षण, लक्षण की परिभाषा ऊपर देखिये –