अभिलक्षणिक , पूर्णांश की परिभाषा क्या है ? अभिलक्षणिक , पूर्णांश किसे कहते हैं | characteristic in hindi definition and meaning ?
प्रश्न : अभिलक्षणिक , पूर्णांश को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : अभिलक्षणिक , पूर्णांश (characteristic) की परिभाषा निम्नलिखित है –
“1. अभिलाक्षणिक : किसी पूर्णांकीय प्रांत D के सन्दर्भ में ऐसा न्यूनतम धन पूर्णांक p जो D के किसी शून्येतर अवयव a के लिए pa शून्य के बराबर हो | यह सिद्ध किया जा सकता है कि p या तो शून्य है या एक अभाज्य पूर्णांक | यदि p शून्य है तो D को शून्य अभिलक्षणिक वाला पूर्णांकीय प्रांत कहते है , अन्यथा परिमित अभिलक्षणिक वाला पूर्णांकीय प्रांत | 2. पूर्णांश : देखिये characteristic of logarithm” को अभिलक्षणिक , पूर्णांश कहा जाता है |
question : what is characteristic in hindi ?
answer : अभिलक्षणिक , पूर्णांश की परिभाषा देखें |
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.