अभिकलित्र , कंप्यूटर की परिभाषा क्या है ? अभिकलित्र , कंप्यूटर किसे कहते हैं | computer in hindi definition meaning ?

प्रश्न : अभिकलित्र , कंप्यूटर को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : अभिकलित्र , कंप्यूटर (computer) की परिभाषा निम्नलिखित है –

वह उपकरण जिसमें सूचना को ग्रहण करने , सूचना में निर्धारित प्रक्रमों को लागू करने तथा इन प्रक्रमों के परिणामों को प्रस्तुत करने की योग्यता हो | प्राय: इसमें निवेश और निर्गम उपकरण , संचयक , अंक क्रिया और तर्क संगत एकक और एक नियंत्रण एकक होता है | को अभिकलित्र , कंप्यूटर कहा जाता है |

question : what is computer in hindi define ?

answer : computer अर्थात अभिकलित्र , कंप्यूटर की परिभाषा देखें ऊपर