अपारदर्शिता की परिभाषा क्या है opacity in hindi definition meaning अपारदर्शिता किसे कहते हैं ?
प्रश्न : अपारदर्शिता को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : हिंदी में अपारदर्शिता (opacity) की परिभाषा निम्नलिखित है –
1. प्रजनक स्वनिम-विज्ञान के अंतर्गत व्युत्पत्ति में किसी रूप की स्वनिक निर्गति में किसी विशिष्ट नियम के लगने के प्रमाण न रहने/मिलने की संकल्पना मिले तो यह नियम (पारदर्शी नियम के विपरीत) ‘अपारदर्शी‘ रूप में मान्य है।
2. प्रजनक वाक्यविन्यास में यह संज्ञा उन प्रतिबंधों/अवस्थाओं का निर्देश करती है जिनके रहते किन्हीं व्याकरणिक प्रकरणों में कोई पद मुक्त रहे । यथा – ‘वह एक दूसरे को लायक मानते है‘ं में ‘एक दूसरे‘ अपारदर्शी प्रकरण में है क्योंकि यह पदबंध अपनी अधिकार कोटि में किसी दूसरे पदबंध से सहनियतित न होने के कारण मुक्त है।
question : what is opacity in hindi define the term ?
answer : opacity की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात अपारदर्शिता की परिभाषा ऊपर देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.