अनिर्दिष्ट भूतकाल की परिभाषा क्या है अनिर्दिष्ट भूतकाल किसे कहते हैं | aorist definition in hindi ?

प्रश्न : अनिर्दिष्ट भूतकाल को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : अनिर्दिष्ट भूतकाल (aorist) की परिभाषा निम्नलिखित है –

यूनानी (ग्रीक) व्याकरण का एक कालसूचक शब्द जो सामान्यतः किसी व्यापार के ऐसे भूतकालिक पक्ष को द्योतित करता है, जिसमें समय का भाव अनिश्चित या गौण हो ।
यद्यपि हिंदी में इसके तुल्य कोई विशिष्ट कालरूप नहीं है लेकिन निम्नलिखित वाक्यों में ‘मिलूंगा‘ तथा ‘खा लिया था‘ इसके निकटस्थ उदाहरण माने जा सकते हैं –
1. अगर मैं आया तो तुमसे जरूर मिलूंगा।
शायद उसने खाना खा लिया था।

question : define the term aorist in hindi ?

answer : ऊपर अनिर्दिष्ट भूतकाल की अर्थात aorist in hindi की परिभाषा देखिये –