अनिरचायक/अनिश्चयवाचक की परिभाषा क्या है indefinite in hindi definition meaning अनिरचायक/अनिश्चयवाचक किसे कहते हैं ?
प्रश्न : अनिरचायक/अनिश्चयवाचक को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : हिंदी में अनिरचायक/अनिश्चयवाचक (indefinite) की परिभाषा निम्नलिखित है –
व्याकरण और अर्थविज्ञान में प्रयुक्त शब्द, जो किसी वस्तु या वस्तु-वर्ग की विशेष पहचान कराने में सहायक न हो । जैसे – अनिश्चयवाचक सर्वनाम (कोई, कुछ) तथा अंग्रेजी में श्ंश्, श्ंदश् अनिश्चयवाचक उपपद हैं । हिंदी में अनिश्चायक उपपद नहीं होते ।
question : what is indefinite in hindi define the term ?
answer : indefinite की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात अनिरचायक/अनिश्चयवाचक की परिभाषा ऊपर देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.