अक्ष की परिभाषा क्या है अक्ष किसे कहते हैं | axis definition in hindi ?

प्रश्न : अक्ष को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : अक्ष (axis) की परिभाषा निम्नलिखित है –

बहिःकेंद्रिक रचना का वह घटक जो रचना का केंद्र या मुख्य अंश है और जिसे संबंधक (परसर्ग आदि) वाक्य के अन्य घटकों से जोड़ता है। ‘अक्ष‘ तथा ‘संबंधक‘ दोनों रचना के अनिवार्य घटक होते हैं । जैसे – ‘मेज पर‘ और ‘मानवके लिए‘ रचनाओं में ‘मेज‘ और ‘मानव‘ अक्ष है और ‘पर‘ और ‘के लिए‘ संबंधक है। सस्यूर ने संबंधक को निर्देशक कहा है।
भाषा-विश्लेषण में दो विरोधी आयामों में निहित आधार-संकल्पना (जैसे – ‘समकालिकता‘ और ‘कालक्रमिकता‘ में निहित ‘समय‘ की संकल्पना) अक्ष कहलाएगी। इसी तरह वाक्य के संदर्भ में वाक्यविन्यासात्मकता और रूपात्मकता में निहित के बीच ‘संबंध‘ की संकल्पना अक्ष कहलाएगी ।

question : define the term axis in hindi ?

answer : ऊपर अक्ष की अर्थात axis in hindi की परिभाषा देखिये –