अंतर्मुखी की परिभाषा क्या है endophoric in hindi definition meaning अंतर्मुखी किसे कहते हैं ?

प्रश्न : अंतर्मुखी को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : हिंदी में अंतर्मुखी (endophoric) की परिभाषा निम्नलिखित है –

पाठ की संसक्ति से संबंधित वे गुण और इकाइयाँ जिनका अर्थ पाठ में निहित हो। अंतर्मुखी संबंध दो प्रकार के होते हैं – अन्वादेशक और पश्चोन्मुखी। इसके विपरीत बहिर्मुखी गुण या इकाइयों के अर्थ पाठेतर होते हैं।
(तु. मगवचीवतं बहिर्मुखी)

question : what is endophoric in hindi define the term ?

answer : endophoric की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात अंतर्मुखी की परिभाषा ऊपर देखिये –