अंतःकेंद्रिक की परिभाषा क्या है endocentric in hindi definition meaning अंतःकेंद्रिक किसे कहते हैं ?

प्रश्न : अंतःकेंद्रिक को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : हिंदी में अंतःकेंद्रिक (endocentric) की परिभाषा निम्नलिखित है –

वह रचना जिसका प्रकार्य व वितरण उस रचना के शीर्ष के प्रकार्य व वितरण के समानांतर हो। संज्ञापदबंध तथा क्रिया पदबंध ऐसी रचनायें हैं । जैसे – ‘मीठा आम‘, ‘घोड़ा तेज दोड़ा‘। इसके साथ-साथ कुछ समानाधिकरण भी इसी श्रेणी के अंतर्गत आते हैं। जैसे – ‘लड़के और लड़कियाँ‘ ‘प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू‘ आदि ।
(तु. मगवबमदजतपब बहिःकेंद्रिक)

question : what is endocentric in hindi define the term ?

answer : endocentric की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात अंतःकेंद्रिक की परिभाषा ऊपर देखिये –